समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड इगलास के दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ पर किया गया।
डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज दिनांक 11मई 2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड इगलास के दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ पर किया गया।मेडिकल कैम्प में कुल 46 दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें श्रवण बाधित 17 मानसिक मन्द 02 दृष्टि अक्षम 15 अस्थिबाधित 12श्रवण बाधित , कुल 46 दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे,जिसमे से कुल 28 छात्रों के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गए। कैम्प में आर्थो सर्जन डॉ प्रवीण गर्ग ,नेत्र सर्जन डॉक्टर के पी सिंह , ई.एन.टी. सर्जन डॉ सचिन वर्मा, ,साइक्लाॅजिस्ट डॉ पूजा कुलश्रेष्ठ,आडियोलाॅजिस्ट डॉ अम्बूज सिंह उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग से जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री ॠषी सिंह एवं विशेष शिक्षक देवेश कुमार, दीलिप सिंह धर्मेंद्र सिंह विनोद कुमार ,राजेश सिंह , विकास,राजकुमार, अनामिका , केहरी सिंह एवं श्री हिरदेश कुमार फिजियोथैरेपिस्ट ने सहयोग प्रदान किया।