नवदिवसीय श्री रामकथा के चौथे दिन पूज्य संत श्री अनूप जी महाराज ने राम नाम कहने के लाभ पर प्रकाश डाला
मीरजापुर / विन्ध्याचल :- नवदिवसीय श्री रामकथा के चौथे दिन पूज्य संत श्री अनूप जी महाराज ने राम नाम कहने के लाभ पर प्रकाश डाला और आज की कथा के विशेष आकर्षण रहा प्रभु श्री राम जी की बाल लीला जिसमे भूत भावन भगवान भोलेनाथ श्री धाम अयोध्या जी ने श्री राम जी के बाल्य रूप के दर्शन करने आए हैं ।
और राजा दशरथ गुरु जी के आशीर्वाद स्वरुप अपने चारों पुत्रों का नामकरण राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन के रूप में प्राप्त किया और पूरे अयोध्या में उत्साह हैं राजा दशरथ जी और सपूर्ण प्रजा बहुत प्रसन्न हैं,आगे गुरु देव भगवान के साथ पढ़ने के लिए चारों भाई जाते हैं जहां बहुत कम उम्र में ही बहुत सी विद्याओं का ज्ञान चारों भाइयों को प्राप्त होता हैं और फिर कथा आगे बढ़ते हुए अहिल्या उद्धार करके राजा जनक जी की पुत्री के विवाह के लिए आयोजित यज्ञ शाला में उपस्थित होने के लिए प्रभु श्री राम जी गुरुदेव भगवान के साथ लक्ष्मण जी के साथ में निकलते हैं और गजब गजब के करतब की कथा ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
जिसमें हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु इकठा होकर श्री राम कथा का आनंद प्राप्त करते हैं.
इस आयोजन का शुभारम्भ शक्ति साधना धाम आश्रम के पूज्य शास्त्री जी महाराज, विन्ध्याचल धाम के विधायक रत्नाकर मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम के यजमान हर्षित खत्री , हरी मंगल सिंह, देवेंद्र, संचालक शिवम् श्रीवास्तव तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित होकर कार्यकर्म की शोभा को बढ़ाया।
जिला मिर्जापुर से क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट