माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा आज जनपद अलीगढ़ में पीडियाट्रिक वार्ड में बच्चों की सुरक्षा व सुविधाओं का निरीक्षण।
आज दिनांक 07.05.2022 को माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा आज जनपद अलीगढ़ में पीडियाट्रिक वार्ड में बच्चों की सुरक्षा व सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। डॉक्टर मुजाहिर ने तीन बच्चों के बारे में कुछ जानकारी दी गई उसके बाद अध्यक्ष द्वारा पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया जहां बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की तारीफ़ की एवं ब्लॉक जवा के सिया खास में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान कृष्ण कुमार को महिलाओं के लिए शौचालय व स्कूल की लॉबी का एरिया पक्का कराने के निर्देश दिए गए। माननीय अध्यक्ष द्वारा बच्चों से वार्ता की गई बच्चों के द्वारा बताए गए बताया गया कि वह बड़े होकर पुलिस एवं फौज नौकरी कर देश सेवा करना चाहते हैं उसके बाद माननीय अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक जवा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय एक बालिका वर्षा कुमारी ने बताया कि वह बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहती है माननीय अध्यक्ष बालकों से मिलकर बहुत खुश हुए और उन्होंने खाने पीने की जानकारी बच्चों से लिख तो बच्चों द्वारा बताया गया कि हमें यहां अच्छा खाना मिलता है जवा ब्लाक के ग्राम प्रधान को माननीय अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि स्कूल में वॉल पेंटिंग एवं पेड़ पौधे लगवाए साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मच्छरों को मारने हेतु दवा का छिड़काव कराया जाए इसके बाद माननीय अध्यक्ष द्वारा अल्लाना मीट फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया जहां सारी चीजें सही पाई गई और कोई बाल मजदूर नहीं पाया गया एवं पानी अध्यक्ष महोदय ने एलाना मीट कंपनी में वृक्षारोपण भी किया उनका उनका स्वागत मेरा नाम मीट कंपनी के मैनेजर द्वारा पुष्प गुच्छे देकर किया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी की भी प्रशंसा की गई।