November 19, 2024

औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने प्राधिकरणों में रिक्त पदों को नियमानुसार जल्द से जल्द भरे जाने के दिए निर्देश

औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए 75000 करोड़ रूपये के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी के निर्देश दिए
औद्योगिक क्षेत्र में विकसित देशों व देश विकसित राज्यों के पैटर्न का अध्ययन कर उनसे अधिक आकर्षक मॉडल निवेश हेतु तैयार किया जाएः नन्दी
विवाद में न उलझें निवेशक और औद्योगिक कंपनियां, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दस लाख करोड़ रूपये के निवेश का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हासिल करने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्लानिंग और तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए 10 लाख करोड़ रूपये के निवेश के लक्ष्य के साथ ही 75,000 करोड़ रूपये के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी में जुट जाने और लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक विकास मंत्री ने प्राधिकरणों में रिक्त पदों को नियमानुसार जल्द से जल्द भरे जाने के दिए निर्देश दिए तथा विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रोन्नत के लम्बित प्रकरणों को पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए। यह भी ध्यान रखा जाए कि निर्धारित समय अवधि के अंदर एसीपी का लाभ अर्ह कर्मचारियों- अधिकारियों को अवश्य मिल जाए।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने औद्योगिक विकास विभाग में निवेश का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हासिल किया जाए। औद्योगिक विकास में जो भी बाधाएं आ रही हैं या फिर कमियां हों, उसे दूर किया जाए। स्वदेशी या फिर विदेशी निवेशक यहां उद्योग धंधे लगाने के बाद विवादों में उलझ कर न रह जाएं, खुद को ठगा हुआ महसूस न करें, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।
निवेशकों और उद्योगपतियों को आकर्षित करने, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जो भी बेहतर नीतियां लागू की गई हैं, उसे अपने प्रदेश में भी अपनाया जाए। क्योंकि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के जरिये रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। बैठक में सचिव श्रीमती सुजाता शर्मा भी मौजूद रहीं।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *