अपने जन्म दिन पर ग्रीन गुरु जी ने रघुनायक प्रसाद द्विवेदी के साथ किया इन्सुलिन के पौध का रोपण-
अपने जन्म दिन पर ग्रीन गुरु जी ने रघुनायक प्रसाद द्विवेदी के साथ किया इन्सुलिन के पौध का रोपण
- मीरजापुर/मड़िहान :- 29 अप्रैल 2022 को 2496 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2496 वें दिन के क्रम में अपने जन्म दिन के अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने इंसुलिन के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर के परिसर में इण्टर मीडिएट जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षक, रघुनायक प्रसाद द्विवेदी,रामदेव पाण्डेय इण्टर कॉलेज, सरैया,मुस्तबाबाद, सुल्तानपुर के साथ किया।इस अवसर पर रघुनायक प्रसाद द्विवेदी जी को ग्रीन गुरु जी ने अभियान का कैप व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा सप्रेम भेट किया। पौध रोपण के समय विद्यालय के सहायक अध्यापक गुप्तेश सिंह व वंस नरायन विश्वकर्मा,आश्रम पद्धति विद्यालय की शिक्षिका व अंश कालिक परिचारक राजेश कुमार तथा अनुज कुमार साथ मे थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट