November 19, 2024

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

सैदपुर (गाजीपुर) – सिविल बार एसोसिएशन सैदपुर के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर जखनियां तहसील में नवसृजित ग्राम न्यायालय के क्षेत्राधिकार कि स्थिति स्पष्ट करने की मांग को लेकर मुंसफ को ज्ञापन दिया । सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि जखनिया में नवसृजित ग्राम न्यायालय का 18 अप्रैल 2022 को गठन हुआ और 23 अप्रैल 2022 से ग्राम न्यायालय जखनिया काम कर रही है। मुंसफ सैदपुर से पत्रावली बिना वादकारियों तथा अधिवक्ताओं के जानकारी में ग्राम न्यायालय जखनिया में भेजी जा रही है जिससे वादकारी और अधिवक्ता ऊहापोह की स्थिति में है । कई बार मुंसफ के माध्यम से ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई । ज्ञापन के माध्यम से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मांग किया है कि जखनिया में नवसृजित ग्राम न्यायालय के क्षेत्राधिकार और मुंसफी सैदपुर से भेजी जा रही पत्रावलीओं की सूची जारी किया जाये । जिससे वादकारियों और अधिवक्ताओं को मुकदमा देखने में परेशानियों का सामना न करना पड़े । प्रस्ताव की अवहेलना होने पर सिविल बार एसोसिएशन आमरण अनशन व तालाबंदी करने पर विवश हो जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी माननीय न्यायालय की होगी । इस मौके पर एडवोकेट ओंकार नाथ राय उर्फ टुन्ना , एडवोकेट अवनीश चौबे , एडवोकेट संजय त्रिपाठी , एडवोकेट जफर , एडवोकेट प्रभात , एडवोकेट राकेश , एडवोकेट राजेंद्र राय , एडवोकेट सुनील पांडे , एडवोकेट बिरेंदर सिंह , एडवोकेट रामजन्म यादव , एडवोकेट जोगेंद्र राजभर , एडवोकेट संतोष राय , एडवोकेट ओम प्रकाश राय , एडवोकेट संतोष यादव ,एडवोकेट जगत नारायण सिंह और एडवोकेट ओमप्रकाश सिंह सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहें।

जिला गाजीपुर से ब्यूरो चीफ रामदत्त विश्वकर्मा की रिपोर्ट

                

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *