किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सीएससी ने किसानों , डेयरी संचालकों एवं पशुपालकों को किया जागरूक
किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सीएससी ने किसानों , डेयरी संचालकों एवं पशुपालकों को किया जागरूक
वाराणसी – आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” के तहत जिला वाराणसी मे सीएससी के विभिन्न अकादमी पर लाईव कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री मत्स्य, पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार श्री परषोत्तम रूपला जी द्वारा किसानों , डेयरी संचालकों एवं पशुपालकों से सीधा संवाद किया गया जिसका प्रसारण जिले के सभी सीएससी अकादमी सेंटर पर किया गया। मौके पर उपस्थित सीएससी जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह जी ने सीएससी के विभिन्न सर्विस के बारे जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आज जिले के प्रत्येक सीएससी अकादमी सेंटर पर किसान की भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में हर्ष नारायण सिंह जी ने बताया कि 25 अप्रैल से 1 मई तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में किसानों को जागरूक करने हेतु किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान के क्रम में 27 अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी के द्वारा किसानों से वार्ता की जाएंगी। इस कार्यक्रम में वाराणसी टीम के समस्त सीएससी वी एल ई ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और किसानों एवं ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत त्रिपाठी, प्रदीप चतुर्वेदी , नंदलाल, सुमित त्रिपाठी, सिद्धार्थ पटेल, अंकित श्रीवास्तव, संतोष पटेल इत्यादि सीएससी वीएलई उपस्थित रहे |
संसार पाठक की रिपोर्ट