November 19, 2024

योग प्राण विद्या के प्रशिक्षण के अवसर पर ट्रेनर अर्चना सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण-

योग प्राण विद्या के प्रशिक्षण के अवसर पर ट्रेनर अर्चना सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण-

मीरजापुर/ मड़िहान – योग प्राण विद्या की वाइ. पी. वी. ट्रेनर एवं हिलर, वाराणसी , श्रीमती अर्चना सिंह ने शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज,पचोखरा के छात्र,छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। योग प्राण विद्या की तरफ से बच्चों को बिना छुए, वीना दवा के उपचार की विभिन्न विधियों को बतलाया साथ ही बच्चों से कुछ क्रियाए भी कराई, इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सीमा सिंह ने बैज लगाकर स्वागत किया और प्रभारी प्रधानाचार्य एव प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा,अनिल कुमार सिंह , ग्रीन गुरु जी ने खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान का कैप,फ़ाइल व मां विंध्यावासनी की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। साथ मे अनिल कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक,मटिहानी,पैतृक गांव,देवपुरा जो साथ मे आये थे, का स्वागत विद्यालय के शिक्षक, गुप्तेश सिंह ने बैज लगाकर तथा ग्रीन गुरु जी ने मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेट कर किया। ट्रेनर एवं हिलर, अर्चना सिंह का पैतृक गांव देवपुरा है, जो स्व. गुलाब सिंह,पूर्व विधायक,राजगढ़ जो वर्तमान में मड़िहान के नाम से जाना जाता है, की पुत्री है, वर्तमान में अपने घर मीरा नगर,चितईपुर, कॉलोनी,वाराणसी में रहती है, कार्य क्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में ग्रीन गुरु जी के साथ पौध रोपण भी किया।

साथ ही 23 अप्रैल 2022 को 2490 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2490 वें दिन के क्रम में योग प्राण विद्या के प्रशिक्षण के अवसर पर एकेल्फा के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर के परिसर में ट्रेनर अर्चना सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
पौध रोपण के समय गुप्तेश सिंह,सीमा सिंह,मोहित कुमार,अनुज कुमार साथ मे थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

 

क्रा. ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *