November 19, 2024

आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में दौड़ प्रतियोगिता के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण

आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में दौड़ प्रतियोगिता के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण

मीरजापुर- आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर में फिट इंडिया मूवमेंट के लिए जनमानस में जागरूकता फैलाने एवं खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में खेल विभाग द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।


साथ ही 21अप्रैल 2022 को 2488 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट, जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2488 वें दिन के क्रम में अमृत का महोत्सव की कड़ी में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के दौरान फाइकस के पौध का रोपण लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा,मीरजापुर के खेल मैदान के किनारे कार्य क्रम के मुख्य अतिथि, दिनेश वर्मा, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी,मीरजापुर व बरिष्ठ समाज सेवी तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी,विंध्याचल मण्डल, मीरजापुर भानु प्रसाद के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
दौड़ प्रतियोगिता व पौध रोपण के दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी,अमित कुमार,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, राजगढ़ व पटेहरा ब्लॉक, अभय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, ओम प्रकाश सिंह, बटुक बहादुर इण्टर कॉलेज,मड़िहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य,ध्रुव बिन्दु सिंह,प्रवक्ता गण, अवधेश राम, कड़े कान्त दुबे,आदित्य जायसवाल व सहायक अध्यापक गण, विमल कुमार सिंह,उमेश सिंह, शौरभ श्रीवास्तव,सूर्य प्रताप पटेल, युवक मंगल दल, अध्यक्ष, बघौड़ा, खेल क्रांति अभियान के सहयोगी गण, दीपक कुमार सिंह,राघवेन्द्र चौहान, संजय सोनकर,दीपक, कवि व परिचारक, राम चन्दर सिंह व राजेश कुमार तथा बटुक बहादुर व शान्ति निकेतन के छात्र,छात्रा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक,बालिका को खेल विभाग मीरजापुर द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

जिला मिर्जापुर से क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *