भुवनेश्वर,उड़ीसा,स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण
भुवनेश्वर,उड़ीसा,स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण
सुत्र-
मीरजापुर -16 अप्रैल 2022 को 2483 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन, मुगल सराय से भोर में 2. 30 पूर्वान्ह पर ट्रेन से परिवार व रिस्तेदारो के साथ भुवनेश्वर को चली, दिनभर ट्रैन में यात्रा चला, जैसे ही ट्रेन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पहुचा, बाहर निकलने के बाद उड़ीसा स्टेट गेस्ट हाउस पहुच कर लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के क्रम में लिली का पौध रोपण किया गया।
यात्रा के दौरान ई. ओम प्रकाश सिंह,अनुराग सिंह,सुबाष सिंह,यसार्थ सिंह,तरु,लोलो,वंदना,विनीता व सीमा सिंह साथ मे थी।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
संसार पाठक की रिपोर्ट