*सांसद मेनका ने काफिला रोका,मूंज कूटी और बाध बनाने वालों को किया प्रोत्साहित*
सुलतानपुर।
सांसद मेनका संजय गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सुलतानपुर व सदर विधानसभा में विभिन्न चौपालों में जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए निकली थी।जब सांसद श्रीमती गांधी जन चौपाल को संबोधित करने जा रही थी तभी उनका काफिला बहाउद्दीनपुर गांव पहुंचा। श्रीमती गांधी ने बहाउद्दीनपुर में गीता देवी निषाद को मूंज तैयार करते हुए देखा काफिला रोककर जमीन पर बैठकर मुंगरी लेकर मूंज तैयार करने में महिला की मदद की। सांसद श्रीमती गांधी को मूंज कुट रही गीता देवी निषाद ने बार -बार मना किया कि माताजी चोट लग जाएगी लेकिन सांसद देसी अंदाज में पलथी मारकर बैठ गई और गीता देवी के साथ मूंज कूटने में सहयोग करने लगी और उसके काम की सराहना करते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। श्रीमती गांधी ने बाध व्यवसाय के बारे में जानकारी ली और इस कारोबार की बेहतरी का आश्वासन दिया। सांसद का ठेठ गवई रूप देखकर जिलेवासियों ने सांसद की भूरि भूरि प्रशंसा व सराहना की है।
*TV इंडिया 18 न्यूज सुल्तानपुर से संवाददाता दीपक शुक्ला कि खास रिपोर्ट*