चैत्र नवरात्रारम्भ एवं भारतीय नव वर्ष पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण –
चैत्र नवरात्रारम्भ एवं भारतीय नव वर्ष पर ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण –
जिला संवाददाता – ओमप्रकाश द्विवेदी
मिर्ज़ापुर खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2469 वें दिन के क्रम मे चैत्र नवरात्रारम्भ एवं भारतीय नव वर्ष के अवसर पर देवी माँ को समर्पित देवी या गुड़हल के पौध का रोपण आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क वरौधा, कचार, मीरजापुर में अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
साथ ही अवगत कराना चाहता हूँ कि 29 अप्रैल 2014 से आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क में पौध रोपण कर पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान को प्रारम्भ किया था, समय-समय पर पौध रोपण करता आ रहा हूँ, लेकिन गाय, बकरी आकर नष्ट कर देते है। पार्क में दो छोटे गेट है ,जिसे जानवरो के प्रवेश से रोकने की ब्यवस्था व पौधों की सिंचाई की ब्यवस्था कर दी जाय तो पौध मैं अपनी तरफ से निःशुल्क लगा दूंगा आप सब से निवेदन है कि पार्क को हरा-भरा बनाने में मदद करने की कृपा करें।