November 19, 2024

शिव शक्ति का स्वरूप मां शिवशंकरी के दरबार में लगते हैं नवरात्रि में हजारों श्रद्धालुओं की भीड

  1. शिव शक्ति का स्वरूप मां शिवशंकरी के दरबार में लगते हैं नवरात्रि में हजारों श्रद्धालुओं की भी¢

जिला मिर्जापुर थाना क्षेत्र चुनार के दीक्षित पुर शिव शंकरी धाम में नवरात्रि के माह विशेषकर चैत्र नवरात्रि में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन के लिए भीड़ लगी रहती है इस वर्ष भी नवरात्रि का पावन माह 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है जिसमें सप्तमी, अष्टमी, नवमी दशमी तिथि में मां के धाम में मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से लोग आकर मां के धाम में मत्था टेकते हैं और अपने मन की मुरादे मांगते है यह मंदिर वाराणसी से मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर रेलवे लाइन से सटा हुआ परसोधा बाजार के ठीक बाद दीक्षित पुर के पास पड़ता है रेलवे स्टेशन कैलाहट के समीप मां शिवशंकरी का यह दरबार अपने आप में क्षेत्र के लिए बहुत ही सुंदर स्थल है यहां पर लग्न महोत्सव के समय शादी विवाह के भी कार्यक्रम संपन्न होते हैं स्थानीय पुलिस मेले में पूर्णता निगरानी रखते हुए मेला को संपन्न कराती है ।

जिला मिर्जापुर से क्राइम ब्यूरो चीफ संसार पाठक की रिपोर्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *