November 19, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम और 52 मंत्रियों को साथ शपथ ली। सरकार में इस बार बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में कद्दावर नेता ब्रजेश पाठक को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम और 52 मंत्रियों को साथ शपथ ली। सरकार में इस बार बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में कद्दावर नेता ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिपीट किया गया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही भारतीय जनता पार्टी को योगी आदित्यनाथ के रूप में विधायक दल के नेता भी दोबारा मिला है।

16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 20 राज्यमंत्री

भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है। इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो उपमुख्यमंत्री और 50 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं। 16 कैबिनेट मंत्री, 14 मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल हुए हैं। बताते हैं कि शाम 7 बजे सीएम योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक भी लेने जा रहे हैं।

ये बनाए गए हैं कैबिनेट मंत्री

स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद।

ये बने हैं मंत्री स्वतंत्र प्रभार

नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीष चंद यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु।

ये बनाए गए हैं राज्य मंत्री

मयंकेश्वर शरण सिंह, दिनेश खटीक, संजय गौंड, बलदेव सिंह औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल ‘मुन्नू कोरी’, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर ‘गुरु’, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम।

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *