November 19, 2024

*सुल्तानपुर जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण*

सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा गुरूवार को “हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022” के दृष्टिगत शांतिसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों 1-राजकीय इंटर कॉलेज, सुलतानपुर 2- केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, सुलतानपुर 3-महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुलतानपुर का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चेक किया गया। परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। कहीं भी सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष व नकल विहीन होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने व पाये जाने पर तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। जनपद के समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट तथा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित नायब तहसीलदारगण अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर पैनी नजर रखें।.

*TV इंडिया 18 न्यूज़ सुल्तानपुर से संवाददाता दीपक शुक्ला कि खास रिपोर्ट*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *