रायबरेली में परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई, पुलिस को सौंपा गया फ़र्ज़ी छात्र

रायबरेली में परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई, पुलिस को सौंपा गया फ़र्ज़ी छात्र,

परशदेपुर (रायबरेली) । छतोह ब्लाक क्षेत्र के श्री लखन शुक्ल इण्टर कालेज मनोहर नगर परैया नमकसार में बोर्ड की परीक्षा देते फर्जी छात्र को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ कर नसीराबाद पुलिस को सौंपा है। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिन्दी का पेपर देते हुए विद्यालय के कक्ष निरीक्षक मान सिंह को परीक्षा देते छात्र अजीत कुमार की हरकत देख शक हुआ। शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने छात्र का प्रवेश पत्र से मिलान किया तो परीक्षा दे रहे युवक की पहचान प्रवेश पत्र में लगी फोटो से भिन्न मिली। इसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला की छात्र जीतेन्द्र कुमार की जगह अजीत कुमार परीक्षा दे रहा है। कक्ष निरीक्षक ने युवक को पकड़ कर नसीराबाद पुलिस को सौंप दिया है। केन्द्र व्यवस्थापक रिचा शुक्ला ने युवक के खिलाफ नसीराबाद थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी ने बताया कि विद्यालय के कक्ष निरीक्षक द्वारा फर्जी छात्र को दूसरे का पेपर देते पकड़ा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उपजिलाधिकारी सलोन आशाराम वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को कहा गया है

 

 

  1. ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार रायबरेली

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *