November 19, 2024

जांजगीर टेंपल सिटी शिवरीनारायण में केवट निषाद समाज ने होली मिलन समारोह की किया आयोजन

 

बड़े ही हर्ष उल्लास उमंग तरंग के साथ होली मिलन समारोह संपन्न हुवा

भगवान श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर में सर्वप्रथम भगवान श्री राम जानकी जी की छाया चित्र में धुप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया सभी अतिथियों का स्वागत किया गया सभी अतिथियों ने आशीर्वचन उद्बोधन दिया तत्पचात स्वल्पाहार के बाद रंग गुलाल से एक दूसरे को रंगकर बधाई दी गई
गौरतलब है की
रंग पंचमी होली का ही एक भाग है लोग मानते हैं कि हवा में रंग उड़ाने पर और एक दूसरे को लगाने पर रंग की ओर देवता आकर्षित होते हैं इससे वातावरण और ब्रह्मांड में सकारात्मक तरंगों का संयोग बनता है और रंगों की कण में संबंधित देवताओं के स्पर्श की अनुभूति होती है माना जाता है इस दिन वातावरण में उड़ते हुए गुलाल व्यक्ति में सकारात्मक गुणों भरते हैं और नकारात्मक का नष्ट करते हैं
कहा यह भी जाता है रंग पंचमी के दिन देवताओं के संग रंग गुलाल खेलने पर घरों में धन समृद्धि की वृद्धि होती है शरीर पर रंग नहीं लगाई जाता बल्कि रंगों को उड़ाया जाता है जिससे तमोगुण और रजोगुण का नाश होता है इसके नाश होने के बाद सतोगुण की वृद्धि होती है

उक्त कार्यक्रम में समाज के लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती रीना तिवारी पार्षद श्रीमती सरस्वती निषाद शिवनंदन जलतारे प्रधान आरक्षक,शंकर केवट शिक्षक चंद्रानी केवट नगर अध्यक्ष, मेनका केवट केंद्रीय उपाध्यक्ष,सरोज केवट,पूनम केवट,मनीषा केवट,नीलिमा केवट, रत्ना केवट,सीता केवट डॉक्टर मनहरण केवट केंद्रीय संरक्षक शिवरीनारायण परिक्षेत्र के अध्यक्ष बंशीलाल केवट जवाहर केवट, सागर केवट,गोपाल केवट,विनय केवट,जेठूराम केवट,हीरालाल केवट ,अजय केवट,सहित अनेक लोग शामिल हुए मीडिया कर्मी भी उपस्थित हुए… मंच संचालन युवा समाज के नगर अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल केवट ने किया आभार प्रकट महिला समाज के सरोज केवट ने किया

About Author

More Stories

सिरौलीगौसपुर।भारत के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए झूंठ का पोलिन्दा डबल इंजन की जालिम जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंके इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जितावें। यह बात शनिवार को कोटवाधाम में वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद कुमार रावत नन्हा द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही। उन्होंने ने कहा कि दस वर्षों में डबल इंजन की सरकारें किसान नौजवान बेरोजगार गरीब और महिलाओं को झूंठ का पोलिन्दा दिखाने के शिवा कुछ नहीं किया।और अब भारत के संविधान को भी बदलने के लिए चार सौ पार का दिवा स्वप्न देख रहे हैं। जिन्हें आप सभी मतदाताओं को मुंह तोड़ जवाब देते हुए इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी को जिताना है।श्री गोप ने अपने उदबोधन में आगे कहा है कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनाओ किसान का कर्ज माफ, प्रत्येक घर में एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, पचीस लाख तक दवा मुफ्त तीन सौ यूनिट विजली मुफ्त, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी सहित घोषणा पत्र में किये गये एक एक वायदे पूरा किये जांयेगे। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा उमेश कुमार रावत सन्तोष, दिनेश कुमार रावत भुल्लर शाहू विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष सपा, मोनू रावत एडवोकेट जिला अध्यक्ष छात्र सभा, इन्तिखाब आलम नोमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा, पन्डित बेचन लाल, परवेज भाई मनमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने तहसीपुर, अमनियापुर,अद्रा कसरैला डीह में भी नुक्कड़ सभा व चौपालों में उपर्युक्त विचार ब्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *