November 19, 2024

शेमफोर्ड स्कूल में बच्चों संग माता-पिता भी लेंगे रोमांचक खेलों का मजा

औरैया में पहली बार इतने विशाल डे एडवेंचर कैंप का आयोजन
-24, 25, 26 मार्च को भगौतीपुर स्थित शेमफोर्ड स्कूल के कैंपस में आयोजन
-सभी एक्टिविटी के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क

औरैया, 22 मार्च। शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान ही नहीं है, बल्कि बच्चों को शारीरिक व मानसिक दक्षता व दृढ़ता के लिए तैयार करना भी है। औरैया में आपका अपना शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल इसी सिद्धांत पर काम करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। विभिन्न आनलाइन व आफलाइन एक्टिविटी के बाद अब शेमफोर्ड स्कूल द्वारा ‘डे एचवेंचर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है। औरैया में अपनी तरह का यह पहला एडवेंचर कैंप आयोजन है जिसमें बच्चे ही नहीं उनके माता-पिता भी रोमांचक खेलों में भाग लेंगे। इससे न केवल माता-पिता और बच्चों में बांडिंग मजबूत होगी, बल्कि एक साथ मिलकर चुनौतियों से पार पाने की कला भी विकसित होगी। परिवार संग मनोरंजन तो होगा ही। बर्मा ब्रिज पर चढ़िए चाहे रस्सी की सीढ़ी पर। टग आफ वार करिये या टायर वाक।
शेमफोर्ड स्कूल के प्रबंधक व संस्थापक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह डे एडवेंचर कैंप औरैया में भगौतीपुर स्थित शेमफोर्ड स्कूल के कैंपस में तीन दिन 24, 25 व 26 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रवेश निशुल्क है और खास बात यह है कि पहली बार माता-पिता को भी अवसर मिलेगा कि वह अपने बच्चों के साथ रोमांचक खेलों का आनंद लें व परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। कोरोन काल में लंबे समय तक घर में बंद रहने बाद स्कूल यह एक्टिविटी इसी उद्देश्य से लेकर आया है कि बच्चों व पैरेंट्स में विश्वास का भाव मजबूत हो। स्कूल के चेयरमैन डा. अनिल हाडा ने कहा कि शेमफोर्ड स्कूल में हम बच्चों के ओवरआल डेवलपमेंट पर खास फोकस करते हैं और यह डे एडवेंचर कैंप हमारी इसी सोच का परिणाम है। हम चाहते हैं कि औरैया के बच्चों और पैरेंट्स को बड़े शहरों वाले स्कूलों का अनुभव औरैया में ही वाजिब फीस में मिलता रहे। प्रिंसिपल डा. मीनाक्षी नरूला ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को खेलों व शारीरिक दक्षता में भी टाप पर रखना है।
यह एक्टिविटी होंगी

-आइस ब्रेकर्स एंड एनरजाइजर्स
-बंजी रन
-जोर्बिंग बाल
-बाडी जोर्ब
-डायगनल रोप लैडर
-कमांडो नेट
-स्पोर्ट क्लाइंबिंग
-जिप लाइन
-बर्मा ब्रिज
-लेजर बीम
-डबल रोप ब्रिज
-कमांडो क्राल
-टग आफ वार
-टेंट पिचिंग
-हिपिटी आफ हाप
-हाप स्काच
-रोप लैडर क्लाइंबिंग
-साफ्ट आर्चरी
-टार्जन स्विंग
-मोगली वाक
-टायर वाक
-थ्री टायर हर्डल
-टीम बिल्डिंग गेम

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *