November 19, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीषदीय परीक्षा-2022(हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट) को सकुशल, नकलविहीन, निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में विभाजित कर सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्टेªट की तैनाती करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

 

जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की की जायेगी सघन मानीटरिंग

 

परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई

 

परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्था में न रहें कोई कमी-जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को सेंट अन्थोनी काॅन्वेंट इण्टर कालेज के सभागार में सभी सुपर जोनल/जोनल/स्टैटिक मजिस्टेªट की बैठक आयोजित की गयी। परीषदीय परीक्षा-2022(हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट) को सकुशल नकलविहीन, निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के सभी 321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों की शुचिता के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के 03 सुपर जोनल मजिस्टेªट, उपजिलाधिकारी स्तर के 08 जोनल मजिस्टेªेट एवं खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित 24 सेक्टर मजिस्टेªट तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्टैटिक मजिस्टेªट एवं 01-01 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की सघन मानीटरिंग की जायेगी। किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। परीक्षा के शुचिता प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम पुलिस कार्रवाई की जायेगी। अपर जिलाधिकारी नजूल ने बताया कि पेयजल, शौचालय, बिजली, जनरेटर आदि की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी। वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि ड्यूटी पर लगाये गये सभी वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक दिनांक 23.03.2022 को अपने से सम्बंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेªट के साथ बैठक करके सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पूर्ण करा लेंगे। प्रश्न पत्र रखे गये अलमारियों के डबल लाॅक के एक सेट की 01-01 चाभियां शील्ड कराकर केन्द्र व्यवस्थापक के पास रखवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में स्टैटिक मजिस्टेªट्स को भी स्पष्ट रूप से बताया गया कि डबल लाॅक खोले जाते समय केन्द्र व्यवस्थाक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्टेªट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया कि परीक्षा नकलविहीन कराना हम सभी केन्द्र व्यवस्थापकों दायित्व है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री लालबाबू मौर्य, श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, श्री बी0एस0 यादव तथा कार्यालय के श्री अनुज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें

 

  1.  उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की खास रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *