जगजीवन दास बडे बाबा की समाधि पर लगने वाले साप्तहिक मेले मे हजारों श्रद्वालु
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। मंगलवार को जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम स्थित सत्यनाम के प्रवर्तक समर्थ साहेब जगजीवन दास बडे बाबा की समाधि पर लगने वाले साप्तहिक मेले मे हजारों श्रद्वालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में डुबकी लगाकर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढाकर रोजी रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।
बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कोटवाधाम मे सत्यनाम के प्रवर्तक स्वामी जगजीवन दास बडे बाबा की ब्रह्ममुहूर्त की आरती से श्रद्वालुओं का आना जाना शुरु हुआ जो शाम छः बजे तक चलता रहा।हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन करके स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढाकर मनवांछित फलों की प्राप्ती एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया एंव बडी गददी के महन्त नीलेन्द्र बक्शदास महन्तिन साहिबा वंदना दास , साहेब विशालदास महन्त छोटी गददी से आर्शीवाद प्राप्त किया।मेले मे मिठाई लइया चाय पान कपडे व कास्टमेटिक प्रशाधन की दुकानों पर जम कर विक्री हुयी।