November 19, 2024

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डिंगवाही और खुरहंड रेलवे स्टेशनों के बीच स्टाफ की लापरवाही से रेलवे क्रॉसिंग खुली रह गई और इसी दौरान कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए वहां से गुजर गई. ट्रेन ड्राइवर ने

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां डिंगवाही और खुरहंड रेलवे स्टेशनों के बीच स्टाफ की लापरवाही से रेलवे क्रॉसिंग खुली रह गई और इसी दौरान कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए वहां से गुजर गई. ट्रेन ड्राइवर ने जब रेलवे क्रॉसिंग का खुला गेट देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इस दौरान ट्रेन बीच रास्ते में लगभग 12 मिनट तक खड़ी रही.

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 14110 इंटरसिटी एक्सप्रेस जो कि कानपुर से चित्रकूट के बीच चलती है, बांदा स्टेशन क्रॉस कर अतर्रा की ओर जा रही थी. तभी अचानक डिंगवाही और खुरहण्ड रेलवे स्टेशन के बीच एक रेलवे क्रासिंग का गेट खुला रह गया और ट्रेन अपनी स्पीड में गुजर गई. गनीमत यह रही कि उस समय वहां से कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

क्यों हुई यह लापरवाही?
बताया जा रहा है कि गेटमैन ने नजदीकी रेलवे स्टेशन से टोकन न मिलने के कारण गेट बंद नही किया था, बल्कि टोकन देने की जिम्मेदारी स्टेशन इंचार्ज की होती है. गेटमैन रेलवे लाइन पर अपनी लाल झंडी लगाए टोकन मिलने का इंतज़ार कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन लाल झंडी को चीरते हुए निकल गई. तत्काल सूचना पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इस दौरान करीब 12 मिनट तक ट्रेन रास्ते में खड़ी रही.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *