November 20, 2024

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल की शुरुआत से लेकर अब तक बुलडोजर काफी चर्चा में बना हुआ है. इसी क्रम में बांदा जनपद की लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल की शुरुआत से लेकर अब तक बुलडोजर काफी चर्चा में बना हुआ है. इसी क्रम में बांदा जनपद की लड़कियां भी पीछे नहीं रहीं. उन्हों ने होली के त्योहार पर मेहंदी से अपनी हथेली पर बुलडोजर की तस्वीर उकेरी. इस होली के त्योहार को खास बनाने के लिए उन्होंने बुलडोजर की आकृति डिजाइन कराई है.

लड़कियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही बुलडोजर को लेकर सियासत सिर चढ़कर बोल रही है. ऐसे में इस त्योहार पर हमने भी इसे लेकर कुछ खास करना चाहा और होली पर कहा भी जाता है कि ‘बुरा न मानो होली है.’ इसके बाद रंग और गुलालों से होली का त्योहार मनाएंगे. मेहंदी में बुलडोजर के साथ पेड़-पौधे, देवी-देवताओं की आकृति भी हथेली पर युवतियों ने डिजाइन करवाई है. फिलहाल इस चुनाव में बुलडोजर काफी प्रसिद्ध हो गया है जो हर किसी की जुबान पर है.

उधर, वाराणसी और बरेली से लेकर यूपी के कई गांव शहरों में बुलडोजर पर जुलूस निकाले गए तो कहीं बुलडोजर पर चढ़कर होली खेली गई. सूबे में योगी सरकार की वापसी के साथ ही होली पर बाबा बुलडोजर पिचकारी की डिमांड बढ़ गई. वाराणसी के एक दुकानदार ने 50 हजार पिचकारियां मंगाई थीं, जो तीन दिन में ही बिक गईं.

इससे पहले तीज-त्यौहारों पर फिल्मी जगत की तस्वीरें बाजार में छाई रहती थीं. आज उनकी जगह शीर्ष नेता और समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रमों ने ले ली है. यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बाबा बुलडोजर के ब्रॉन्ड को भुनाना शुरू कर दिया है.

बता दें कि यूपी में योगी सरकार ने गुंडे-माफिया की संपत्ति को ढहाने और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था. इसी को योगी की पार्टी ने चुनाव में खूब भुनाया और बीजेपी के तमाम समर्थक सीएम योगी को ‘बुलडोजर बाबा’ भी पुकारने लगे हैं. यही नहीं, बुलडोजर और सीएम योगी को लेकर स्थानीय बोलियों में नए नए गीत भी रिलीज किए गए हैं. कथित तौर पर बुलडोजर को सुशासन स्थापित का एक प्रतीक माना जा रहा है.

 

बाँदा से. गुल मोहम्मद

मोo. 7233019517

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *