बांदा में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद जश्न के दौरान दो पक्षों में जमकर बवाल
के बांदा में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद जश्न के दौरान दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. जश्न मनाने के दौरान शराब पीकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की जमकर धुनाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बिसंडा थाना के घुरी गांव का है.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग बांदा पुलिस को ट्विटर पर टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मारपीट में कई महिलाएं भी घायल हुई हैं.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बीजेपी के समर्थकों ने यह कहकर मारपीट किया कि साइकिल पर जिन लोगों ने वोट किया है उनका मुंह काला कर देंगे और उनके घरों में बुल्डोजर चलवा देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान बुरी-बुरी गालियां भी दी गई.
वहीं इस मामले में पुलिस ने सफाई देते हुए कहा इस राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. पुलिस ने मामले में जश्न मनाने वाले 5 लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया किया है.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वो अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बीजेपी समर्थकों ने सरकार को बहुमत मिलने के बाद जबरन लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि ये लोग समाजवादी पार्टी को वोट दिए हैं, इनका मुंह काला कर इनके घरों में बुलडोजर चलवाया जाएगा, ये हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं.
पुलिस के मुताबिक मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल जा रहा है.
घटना को लेकर ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर शराब पीकर मारपीट हुई है, जिसमे एक पक्ष की तहरीर पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.