उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हमारी सही नहीं होती तो जनता हमारी सरकार क्यों दोबारा बनाती
अगर कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं होती तो हम यूपी में चुनाव नहीं जीत पाते: अजय मिश्रा टेनी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उन्होंने कहा, “बीजेपी को विश्वास था कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलेगा.”
यूपी में कानून-व्यवस्था से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अगर सरकार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बरकार न रखी होती तो हम यूपी में चुनाव नहीं जीत पाते.”
उन्होंने कहा, “बीजेपी लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही थी और हमें यूपी में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का भरोसा था.”
पिछले साल 3 अक्टूबर के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की वजह से अजय मिश्रा टेनी सुर्खियों में रहे हैं. उनके बेटे आशीष मिश्रा मोनू पर जीप से किसानों को रौंदने का आरोप है. इस मामले में आशीष मिश्रा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत हुई थी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों – अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है.
कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.