November 20, 2024

विधानसभा 2022 शर्त लगाने वाले सभा समर्थक को अखिलेश यादव ने बुलाया लखनऊ

यूपी के बांदा में विधानसभा चुनाव में सरकार बनने को लेकर दो दोस्तों में लगी शर्त का मामला समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव के यहां पहुंच गया है.

बता दें कि शर्त में एसपी समर्थक की हार हुई थी, जिसके बाद उसे अपनी बाइक देनी पड़ी थी. अखिलेश ने Tv india18 Samajwadi Party ke safar mein Akhilesh Yadav की खबर को संज्ञान में लेते हुए इस समर्थक को लखनऊ बुलाया और उसे चेक के जरिए गाड़ी के नुकसान की भरपाई देते हुए कभी जीवन मे शर्त ने लगाने की हिदायत दी.

अखिलेश यादव से मिलने के बाद एसपी समर्थक अवधेश कुशवाहा खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं.

अवधेश कुशवाहा ने बताया, “हम दोनों मित्र एक जगह बैठे-बैठे शर्त लगाए थे कि एसपी सरकार बन जाएगी तो तुम्हारा टैम्पो मेरा, अगर बीजेपी की बनती है तो मेरी बाइक तुम्हारी. बाकायदा सबूत के तौर पर 100 रुपये स्टाम्प में लिखा-पढ़ी भी हुई.” अवधेश कुशवाहा ने बृजकिशोर नामक शख्स से चुनावी शर्त लगाई थी.

अखिलेश यादव से मिलने के बाद अवधेश कुशवाहा ने Tv india18 को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “मैं उस गाड़ी से बिजली का सामान गांवों में जाकर बेचता था लेकिन शर्त में बाइक देनी पड़ी. आज एसपी अध्यक्ष ने मुझे गाड़ी से ज्यादा का चेक दिया है और फटकार लगाते हुए दोबारा शर्त न लगाने की बात कही. अब मैं गाड़ी खरीदकर अपना धंधा दोबारा शुरू करूंगा.”

पूरा मामला पढ़ने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *