November 19, 2024

वृक्षारोपण के साथ हुआ शिविर का समापन वृक्ष लगाना हमारा धर्म और कर्तव्य -डा.अजय कुमार मिश्र

वृक्षारोपण के साथ हुआ शिविर का समापन वृक्ष लगाना हमारा धर्म और कर्तव्य -डा.अजय कुमार मिश्र

 

सुलतानपुर:स्थानीय विकास खंड दूबेपुर में गनपत सहाय बालिका विद्यालय में आज दिनांक 13मार्च 2022 को गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डा.ए.के मिश्र ने अपने संबोधन में शिविरार्थियों को अनुशासन में रहने की शिक्षा दी तथा स्वयं सेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग जो कुछ सात दिनों में सीखा है उसे अपने जीवन में उतारें और समाज को भी प्रेरित करें तभी आपका जीवन सार्थक होगा,पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए कहा कि अपने ऊपर प्रकृति का कर्ज है जिसे हम अपने जीवन में कम से कम दो वृक्ष लगाकर उस कर्ज को चुका सकते हैं।द्वितीय सत्र में स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मुख्यरूप से कुमार शक्ति सिंह,आरजू राज,कोमल बौद्ध,सोनल यादव,प्रिया पाण्डेय,प्रिया मिश्रा,अंजलि मौर्या मयंक तिवारी,मीरा,शिवानी त्रिपाठी,गरिमा,आस्था सिंह इत्यादि ने हिस्सा लिया।समापन अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. मो.शमीम,डॉ.मनोज मिश्र,डॉ.सुधा पाण्डेय, इत्यादि उपस्थित रहे।शिविर में सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ.दिनेशचन्द्र द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्रा,डॉ. सूर्य प्रकाश मिश्र,डॉ.विनय कुमार मिश्र,डॉ.आलोक तिवारी के साथ सभी स्वयं सेवियों ने वृक्षारोपण किया,जिसमे सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन डॉ.विनय कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. अजय कुमार मिश्र ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *