रोडवेज बस के चालक को पड़ा दौरा, गड्ढे में गिरी बस, बाल-बाल बचे यात्री*
*ऊंचाहार/ रायबरेली*। तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस के चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे बस का संतुलन बिगड़ा और सवारियों से भरी बस राजमार्ग के किनारे गड्ढे में जाकर गिर गई। इस भयानक हादसे में किसी सवारी को क्षति नहीं हुई है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर रोडवेज बस चालक को मिर्गी का दौरा आने से संतुलन बिगड़ गया और बस जाकर रोड किनारे गड्ढे में चली गई हालांकि इस घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई है अगर बस पलट जाती तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इस बस पर लगभग 25 से ज्यादा यात्री सवार थे।
दरअसल रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे प्रयागराज से रायबरेली डिपो रोडवेज बस यात्रियों को लेकर रायबरेली की ओर जा रही थी तभी कोतवाली क्षेत्र के छीटू सिंह का पुरवा गांव के पास बस चालक ने संतुलन खो दिया और बस जाकर सड़क किनारे गड्ढे की तरफ चली गई संतुलन खोते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हालांकि बस पलटी नहीं इस वजह से किसी को भी चोटें नहीं आई हैं बताया जाता है कि बस में लगभग 25 से ज्यादा यात्री सवार थे बस का संतुलन बिगड़ने का कारण बताया जाता है कि बस चालक को मिर्गी का दौरा आ गया था इस वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया।
ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार रायबरेली