खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए
आज दिनांक 13 मार्च 2022 को जिलाधिकारी महोदया अलीगढ़ के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर महोदय अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ श्री अक्षय प्रधान के नेतृत्व में अलीगढ में थाना गांधी पार्क के अंतर्गत जीटी रोड अचल ताल पर स्थित खोया मंडी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य कारोबारकर्ता श्री आशीष अग्रवाल के खोया विक्रय प्रतिष्ठान नीरज डेयरी से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना तथा खोया खाद्य कारोबारकर्ता श्री कंछी लाल एवं श्री दीपक से खाद्य पदार्थ खोया का एक- एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जवाहरलाल, श्री प्रमोद कुमार एवं श्री प्रभु चौधरी द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किए गए तथा अन्य खोया व्यवसायियों को खाद्य पदार्थ खोया के उचित रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । थाना सासनी गेट अंतर्गत स्थान आगरा रोड पर स्थित श्री कपिल के खाद्य प्रतिष्ठान कपिल डेरी से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार द्वारा संग्रहित किया गया। थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत स्थान सुदामापुरी स्थित श्री धर्मेंद्र अग्रवाल के प्रतिष्ठान अग्रवाल स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ओमवीर सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ कचरी एवं खरबूजे की मिगी के एक-एक नमूने एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जवाहर लाल द्वारा घी का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किए गए। तहसील खैर में थाना टप्पल के अंतर्गत स्थान कस्बा टप्पल पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लाह द्वारा श्री विजय सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से गेहूं के आटे का एक नमूना एवं कस्बा टप्पल के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित एक अन्य खाद्य व्यवसाई श्री दीपक गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से सोयाबीन रिफाइंड ऑयल एवं मैदा का एक-एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किये गये। तहसील कोल में थाना हरदुआगंज के अंतर्गत स्थित ताला नगरी में खाद्य कारोबारकर्ता श्री वेद प्रकाश के प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमर बहादुर सरोज द्वारा सरसों के तेल का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। अलीगढ़ शहर में थाना क्वार्सी के अंतर्गत स्थान रामघाट रोड ,निकट मीनाक्षी पुल पर स्थित श्री राजकुमार सिंघल के प्रतिष्ठान लक्ष्मी स्वीट्स से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार सरोज द्वारा खाद्य पदार्थ बालूशाही का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। तहसील अतरौली में थाना अतरौली के अंतर्गत स्थान जिरौली धूम सिंह पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा खाद्य कारोबारकर्ता श्री जीतेंद्र के खाद्य प्रतिष्ठान से मैदा का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया। तहसील इगलास में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भगवत सिंह द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किया गया एवं तहसील गभाना के में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवनाथ सिंह द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए । अभीहित अधिकारी अलीगढ़ श्री सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। संग्रहित नमूनें प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है।