सपा जीती तो मेरा टेंपो तेरा, BJP जीती तो तेरी मोटरसाइकिल मेरी’, 100 रुपए के स्टांप पर दो दोस्तों ने लगाई

.शर्त, रिजल्ट के बाद हुआ ये
सपा और बीजेपी की जीत पर दो दोस्तों ने लगाई शर्त.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में रिजल्ट आने से पहले ही
जगह-जगह सट्टेबाजी की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन अब बांदा (Banda) से एक हैरान करने वाली खबर आई है, जहां दो दोस्तों ने सपा और बीजेपी की सरकार बनने को लेकर शर्त लगाई थी. शर्त की रकम भी कोई छोटी-मोटी नहीं थी. दोनों दोस्तों में से एक का कहना था कि बीजेपी की सरकार बनेगी, वहीं दूसरे दोस्त का कहना था कि बीजेपी नहीं सपा की सरकार बनेगी.
सपा और बीजेपी की जीत पर दो दोस्तों ने लगाई शर्त.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में रिजल्ट आने से पहले ही


शर्त हारने पर एक दोस्त ने दूसरे को अपनी मोटरसाइकिल तो वहीं, दूसरे ने अपना टेंपो देने की बात कही थी. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों दोस्तों ने सिर्फ हाथ मिलाकर यह शर्त नहीं लगाई, बल्कि 100 रुपए के स्टांप पर लिखित में शर्त लगाई थी. रिजल्ट आने के बाद हारे हुए दोस्त ने शर्त के मुताबिक अपनी मोटरसाइकिल दूसरे को दे दी है, जिसके बाद बांदा में इस शर्त की चर्चा है. वहीं, सोशल मीडिया पर अब 100 रुपए का स्टांप वायरल हो रहा है.