November 19, 2024

पीएम मोदी ने जनसभा में अपने सम्बोधन में कहा-

जनसभा में अपार भीड़ देख गदगद हुए पीएम मोदी-

कल कौशांबी में अखिलेश यादव ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा नहीं ली लेकिन चांदी का मुकुट ले लिया-पीएम मोदी

जब मैं यहां आ रहा था तो मुझे अपने मित्र स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की भी याद आ रही थी उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े, दलित वर्ग के कल्याण में लगा दिया-PM

कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया।

ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है-pm

पहले की सरकारों में राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था दुकान के सामने कब राशन बांटने की तारीख लिखी गई, कब राशन खत्म हो गया, ये गरीब को पता ही नहीं चलता था-pm

पहले एक जगह का राशन कार्ड होल्डर दूसरी जगह राशन नहीं ले सकता था।
इसलिए भाजपा सरकार ने राशन कार्ड को पोर्टेबल बनाया, ये सुविधा गरीब को दी कि वो किसी भी राशन की दुकान से अनाज ले सके और अब तो हम वन नेशन-वन राशन कार्ड की सुविधा ले आए हैं pm

भाजपा सरकार की अनेकों योजनाओं से बेटियों का भविष्य संवर रहा है वो शासन नहीं शोषण करते थे, हमने सेवा की है।
वो अपने महल बनाते थे, हमने गरीबों के घर बनाए , वो अपने खानदानी महोत्सव मनाते थे, हमने दीपोत्सव, रंगोत्सव मनाए-pm

कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है।
कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ तो फिर आ गए
चुनाव आया तो आ गये, चुनाव खत्म तो विदेश चले गए pm

जब लोग महामारी में परेशान थे तो वो गायब थे,चुनाव आया तो घर से बाहर निकल आए,ये लोग यूपी की जनता को वैक्सीन लगवाने के खिलाफ भड़काते रहे और जब अपनी बारी आई, तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली।
ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पूरी तरह पहचान चुकी है-pm

वो जाति, पंथ, इलाका देखकर नौकरी के नाम पर लूट मचाते थे।
योगी जी की सरकार ने प्रदेश के 5 लाख युवाओं को बिना पक्षपात रोजगार दिया-pm

घोर परिवारवादियों का इतिहास गवाह है कि इन लोगों के हाथ में कभी यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती,इनके शासन के दौरान यूपी में एक एक बाद एक आतंकी हमले हुए,दुर्भाग्य ये कि इन धमाकों के आतंकियों को कड़ी सजा के बजाय, समाजवादी सरकार ने उनकी रिहाई के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था-pm

संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनः जनता का अभिवादन करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत कौशांबी के तीनों सीटों को जिताने के लिए जनता से अपील की-

पीएम मोदी ने मंच से लगभग 28 मिनट अपना संबोधन दिया-

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *