ब्यूरो विशाल भारद्वाजलखीमपुर खीरी कोरोना महामारी को लेकर घोषित लांक डाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवीयो ने गरीब असहाय वृद्धि विकलांग लोगों को राशन खाना एवं लंच पैकेट वितरित कर सहयोग कर रहे हैं आपको बताते चलें कि रेहरिया चौकी पर मदद की राह को देखकर स्वयं ही मजदूर दिव्यांग गरीब असहाय लोगों को लगातार कई गांवों में जाकर रेहरिया चौकी प्रभारी के द्वारा सभी गरीब असहाय लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं जिसमें समस्त टीम का योगदान है समाज सेवी अमर जीत सिंह यहां तक कि इस मदद की मुहिम में लखा गुरुद्वारा के ज्ञानी सोनू बाबा जी महाराज का काफी महत्त्वपूर्ण योगदान है सभी ने मिलकर यह निश्चय किया जो भी पीड़ित रेहरिया चौकी पर आएगा उसकी यथा संभव मदद की जाएगी चौकी प्रभारी मनीष पाठक ने बताया कि जब तक लांक डाउन चलता रहेगा तब तक खाना वितरित करवाते रहेंगे क्योंकि मेरा मानना है जो भी कार्य किया जाए पूरी इमानदारी और लगन से करना चाहिए आज 42 वे दिन भी भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी रहा रेहरिया चौकी टीम का कहना है कि हमारे क्षेत्र में लगभग 40 गांव आते हैं जिसमें किसी भी गांव के व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे इस बात को लेकर उन्होंने संकल्प लिया है