रक्तदान में अब आड़े नहीं आएगा लाकडाउन स्वैच्छिक रक्तदाताओं को आवागमन के लिए मिलेगा पास ।
रक्तवीरों को मिलेगा विशेष सर्टिफिकेटरक्त की कमी को पूरा करने की कवायद
पवन वेग संवाददातामहोबाकोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हुई हैं। जिसमें ब्लड बैंक संचालन की रफ्तार धीमी हो गई। महोबा ब्लड बैंक में 300 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है। लेकिन मौजूदा समय मजह पांच यूनिट ही ब्लड उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद अब रक्तदाताओं के लिए नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। लाकडाउन में डोनर को ब्लड बैंक तक आने के लिए पास जारी किए जाएंगे।ब्लड बैंक प्रभारी डा. गुलशेर अहमद ने बताया कि लाकडाउन में रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया जा सकता। लेकिन ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध कराया जाना भी आवश्यक है। क्योंकि थैलसिमिया, स्क्लि सेल एनिमिया व हिमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाना बेहद जरूरी होता है। शासन के निर्देशों के बाद जनपद में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में रक्तदाताओं के आवागमन को आसान करने के लिए उन्हें पास मुहैया कराया जाएगा। साथ ही कोरोना संकटकाल में रक्तदान करने वाले इन रक्तवीरों को विशेष सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। डा. गुलशेर ने बताया कि ब्लड बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है। साथ ही हाथों की धुलाई, रक्तदान करने वाले क्षेत्र की नियमित सफाई, डोनर के लिए जीवाणुरहित सामग्रियां व एंटीसेप्टिक क्लीनर की व्यवस्था भी की गई है।