सीआईएसएफ ने किया अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन*

बुधवार को 16 अप्रैल को एनटीपीसी में स्थित सीआईएसएफ की फायर विंग द्वारा अग्नि शमन सेवा का आयोजन बड़ी ही समर्पण श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया की क्षमता को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ प्राथमिक अग्निशमन प्रशिक्षण कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को आग लगने की प्रारंभिक अवस्था में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय में आपातकालीन निकासी अभ्यास का सफल आयोजन भी किया गया जिससे बच्चों और शिक्षकों को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत तरीके से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का विषय था:“एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को साकार करें”यह थीम हमें सामूहिकप्रयासों से एक अग्नि-सुरक्षित भारत के निर्माण की प्रेरणा देती है, जिसमें केवल अग्निशमन बल ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में असिस्टेंट कमांडेंट फायर राकेश कुमार ,निरीक्षक फायर विकास कुमार, और सीआईएसएफ के फायर विंग के सदस्य केंद्रीय विद्यालय स्टाफ, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं परियोजना के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विंग द्वारा सभी नागरिकों, संगठनों एवं कर्मचारियों से अपील की गयी कि वे अग्नि सुरक्षा के उपायों को अपनाएं, जागरूक रहें और उन वीर जवानों के योगदान को सम्मान दें, जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।