राज्य मंत्री ग्राम विकास ने जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा*
*-कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*
*औरैया।* राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास व ग्रामीण अभियंत्रण, उ0प्र0 शासन श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी अपने से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पात्रों का चयन कर नियमानुसार लाभान्वित कराए जिससे जनहितकारी कल्याणपरक योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्रों को मिल सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से पात्रों का चयन कर उन्हें समय से लाभान्वित कराने पर ही संभव है। इसलिए जरूरी है कि अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकाधिक पात्रों को चयनित करें।
उन्होंने कहा जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता व मानक का विभागीय अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि गुणवत्ता के साथ ही समय से काम पूरा हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता/उदासीनता बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने तथा क्षतिग्रस्त की गई सड़कों आदि को पूर्ववत मरम्मत कराते हुए ठीक कराये। जिससे आमजन को आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही जब तक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पूर्ण नहीं की जाती है तब तक कार्यदाई संस्था का भुगतान न किया जाए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के द्वारा जो भी कराए गए उनके कार्यों का भुगतान समय से किया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि अवशेष पंचायत घरों के निर्माण कार्य को समय सीमा के अनुरूप मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन गांव में कार्य करें जिससे ग्राम/ गांव में किसी प्रकार की कोई गंदगी न फैलने पाये, साथ ही सफाई कर्मी का भुगतान समय से किया जाए।
राज्यमंत्री ने शांति कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था आदि को सुदृढ़ बनाएं जिससे किसी प्रकार की कोई शांतिभंग जैसी स्थिति उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था जितनी बेहतर होगी जनपद में उसी तेजी से विकास की गति भी बढ़ेगी।जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए योजनाओं में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेंद्र कुमार, वनाधिकारी राकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग नीरज गौतम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनायक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।