*खेलते समय आठ साल के बालक की कुएं में गिरकर मौत,परिजनों में मचा करुण-क्रंदन*


. सहायल निवासी रामू बाथम का आठ साल का बेटा आर्यन ऊर्फ छोटू बुधवार की दोपहर अपने साथियों के साथ खेत में लगी समर के टैंक में नहा रहा था। इसी दौरान वह पैर फिसलने से पास में बने कुएं में जा गिरा। आस पास के ग्रामीण दौड़े और उसे कुएं से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बालक को सीएचसी दिबियापुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। आर्यन दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। वह कक्षा दो का छात्र था। आर्यन की मां रो-रो कर बेसुध हो जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचोली भेज दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक आठ वर्षीय बालक अपने दो साथियों के साथ समर नहा रहा था। उसी समय पैर फिसलने से बालक कुआं में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर सहायल पुलिस मौके पर पहुंची, बालक को कुएं से बाहर निकलाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।