*अधिवक्ता व सिपाहियों के बीच बहसबाजी के मामले ने पकड़ा तूल*

*-साथी वकील से अभद्रता करने वाले सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग,रोड पर लगा लंबा जाम*
*औरैया।* आज बुधवार 16 अप्रैल को आक्रोषित वकीलों ने स्थानीय जिला न्यायालय के सामने रोड पर धरना प्रदर्शन किया। साथी वकील से अभद्रता करने वाले सिपाही पर कार्रवाई की मांग करते हुए वकीलों ने जाम लगा दिया। आक्रोषित अधिवक्ता अभद्रता करने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थें। . जिला न्यायालय के सामने आज बुधवार 16 अप्रैल को वकीलों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। वकीलों का आरोप है कि सिपाही गौरव चौधरी और उसके एक सहयोगी ने सहयोगी अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा के साथ अभद्रता की थी। इस विषय में अधिवक्ताओं ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले ही आला अधिकारियों की शिकायत कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बात से नाराज होकर वकीलों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय के सामने वाली सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। वकीलों का कहना है कि सिपाही गौरव चौधरी पर यह पहली वार आरोप नहीं लगा है। इससे पूर्व भी उन पर कई आरोप लगा चुके हैं। आगे कहा कि बार-बार आरोप लगाए जाने के बावजूद सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई आला अधिकारियों द्वारा अमल में नहीं लाई गई है। इसी के चलते वकील समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। वकीलों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक दोषी सिपाहियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
*इनसैट-* *यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रोड किया गया डायवर्ट*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र न्यायालय के सामने अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, रोड पर टेंट व गद्दा डालकर धरने पर बैठ गये, जिला वार एसोशिएशन के महामंत्री शैलेश अवस्थी ने औरैया कोतवाली क्षेत्र में कार्यरत कानिस्टेवल गौरव चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जूनियर अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा के साथ अभद्रता की गई थी, जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं कोर्ट के सामने रोड जाम करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते रहें, जिससे राहगीरों को अच्छी खासी परेशानी का समाना करना पड़ा, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहा से न्यायालय की ओर वैरी कैटिंग लगाकर तपती धूप में भारी मसक्कत करनी पड़ी। फफूँद व दिबियापुर की ओर से आने जाने वाली बड़ी गाड़ियों का रूट डायवर्ड कर यातायात व्यवस्था बनाये रखने अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी, अधिवक्ताओं के द्वारा जब घंटों जाम लगाये रहने पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, सीओ सिटी भरत पासवान, कोतवाल औरैया ललितेश तिवारी व कोतवाल अजीतमल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुँचकर अधिवक्ताओं को समझाने व सड़क को खाली करने को कहा गया तो अधिवक्तागणों ने अपर पुलिस अधीक्षक आलोक आदि पुलिस प्रशासन पर जबरन दबाव बनाकर आरोपित गौरव चौधरी को निलंबित करने की बात पर अड़े हुए थें, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को बार बार समझते हुए कहते रहे कि मामले जांच चल रही है दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके बाद भी अधिवक्तागण ने रोड पर टेंट लगाकर धरने पर बैठकर आरोपित कानिस्टेवल को निलंबित करने का दबाव बनाते रहे, खबर लिखे जाने तक धरना चल रहा था।