*करंट से झुलसे बिजली विभाग कर्मचारी की मौत*

*अजीतमल,औरैया।* तहसील क्षेत्र के अयाना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आनेपुर फीडर पर कार्यरत लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुड़ी पनहर गांव के सुरजीत उर्फ पिंकी (35) के रूप में हुई है। सुरजीत दो दिन पहले मानपुर दासपुर गांव में बिजली के खंभे पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट का झटका लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गये।
घायलावस्था में उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सैफई में दो दिनों तक चले इलाज के बाद मंगलवार की रात सुरजीत ने अंतिम सांस ली। मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक के पीछे पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। सुरजीत परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थें।