April 19, 2025

सुनसान घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात किये पार*

*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के विद्या नगर मोहल्ले में चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ दिये। एक घर से लाखों के जेवरात पार कर दिये। दूसरे घर के स्वजनों को पड़ोसियों ने सूचना दी है। मूल रूप से क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर निवासी राकेश कुमार राठौर, बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला विद्यानगर में मकान बनाकर अपनी पत्नी प्रमिला के साथ रहते हैं। वह आर्मी से सेवानिवृत हैं। बच्चें बाहर रहकर नौकरी करते हैं। वह बीते मंगलवार की दोपहर एक ऑटो किराये पर लाये थे, और घर में ताला डालकर, अपनी पत्नी के साथ उस ऑटो में बैठकर, अपने भाई की ससुराल औरैया के निगडा गांव स्थित साले की पुत्री के विवाह में शामिल होने गये थे।
बुधवार की सुबह पास-पड़ोस के लोगों ने उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा। तो उन्हे मोबाइल से सूचना दी। मौके पर आकर घर में कमरों के दरवाजे के ताले टूटे मिले। सामान बिखरा पड़ा मिला। चोरों ने एक कमरे का सेंटर लॉक तोड़ने का प्रयास किया। दो कमरों में रखे बेड के बॉक्स और अलमारी को निशाना बनाया। घर में रखी ट्रोली बेग में भरकर सामान ले गये थे। राकेश ने बताया कि चार अंगूठी,एक नेकलेस, एक हार, दो चेन, दो पायल, बच्चों के जेवरात और कपड़े आदि करीब सात लाख रुपए का सामान चोर चोरी कर ले गये हैं। पुलिस को सूचना दी है।वहीं पड़ोस में रहने वाले रामकुमार के घर के मुख्य दरवाजे के ताले भी टूटे देख उन्हें सूचना दी गई है। वह भी स्वजनों के साथ किसी समारोह में गये हैं। उनके आने के बाद ही घर में हुई घटना की जानकारी हो सकेगी। एक घर का दरवाजा कर दिया बाहर से बंद,छोड़ गये साइकिल। बताया जाता है कि घटना के समय चोरों ने राकेश के घर के सामने रह रहे रामसेवक के घर के दरवाजे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था। ताकि घर से कोई भी निकल न सके। सुबह राम सेवक ने पड़ोसियों को फोन पर जानकारी देकर कुंडी खुलवाई। वहीं घर के बाहर एक साइकिल भी पडी मिली है। अनुमान है कि चोर किसी अन्य घर से चोरी कर साइकिल को छोड़ कर चले गयें हैं। वहीं घर के अंदर गोबर के निशान देख अनुमान है कि चोर पीछे से पड़े कूडे के ढेर से आये होंगे। जो घटना के बाद उसी रास्ते निकले होंगे। उनके जूतों मे लगे गोबर से घर के फर्श पर निशान बन गयें होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *