*अटसू,औरैया।* अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदन सिंह का पुर्वा निवासी चन्द्रभान गौतम के परिवार में उसकी पत्नी आशा देवी अपने पुत्र नीलू के साथ रहते है। मंगलवार की शाम खाना बनाने को लेकर आशा देवी और पुत्र नीलू के बीच कुछ विवाद हो गया, जिसके चलते आशा देवी उम्र 50 वर्ष ने गुस्से में आकर रात्रि में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे उनकी तबियत बिगड़ गयी और जब परिजनों को पता चला तो वह उसे बेहोशी की हालत मे रात्रि करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लेकर पहुचे, जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचे मीमो के आधार पर सीएचसी पहुंचे कोतवाली के उपनिरीक्षक विकास त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगीं।