*सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत*


*अजीतमल,औरैया।* हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार की सुबह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप अनंत राम ओवर ब्रिज पर सुबह करीब 3:15 बजे औरैया से इटावा की तरफ जा रहे मोटर साइकिल में किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल सूचना पर पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को अजीतमल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र नाथूराम निवासी शिवकरपुर तुर्कीपुर औरैया के रूप में की और घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में परिजन अजीतमल अस्पताल पहुंच गये। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया मृतक अमित कुमार सैनिक कॉलोनी औरैया में अपने मामा के घर से दिल्ली जा रहा था। वह दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।