*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेखूपुर आधार सिंह में बहिन के घर आए युवक ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण इस मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं। .प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र वेद प्रकाश दोहरे उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बहेड़ा महेवा थाना बकेवर जनपद इटावा अपनी बहिन के यहां होली के दिन 13 तारीख को आया था। अज्ञात कारणों से उसने खेत पर आम के पेड़ पर शेखुपुर आधार सिंह में फांसी लगा ली। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता मजदूरी का कार्य करता है।पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक अपने गांव बहेड़ा में कुछ दिन पूर्व एक लड़की को भगाकर लाया था, लड़की किसी कारण वस घर चली गई। उससे क्षुब्ध होकर लड़के ने अपनी बहिन की ससुराल में फांसी लगा ली। मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।