*ओमनी कार व बाइक को किया आग के हवाले*

*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव बेला बस्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खंडर पड़ी इमारत में एक ओमनी कार व बाइक ख़डी थी। शनिवार रात करीब 12 बजे ओमनी कार व बाइक में आग लग गयी। ग्रामीणों ने आग लगी देख शोर मचा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं ओमनी कार काफ़ी हदतक बच गयी। जानकारी होने पर कार व बाइक मालिक प्रदीप कुमार दुबे पुत्र कमल दुबे पहुंचे उन्होंने बताया कि वे शनिवार को किसी कार्य से कानपुर गये हुए थे। तभी शाम करीब नौ बजे पडोसी युवक नशे में धुत होकर उनके घर आकर उनके बारे में पूछा। घर वालों द्वारा उनके न होने की बात कही गयी। तो वो उन्हें जानमाल का नुकसान पहुंचाने की बात कहते हुए वहां से चला गया। जिसके बाद करीब 12 बजे उनकी कार व बाइक में आग लगा दी। इससे पहले भी ज़ब वो एक बारात में बहार गये थे। तब उनके मकान पर पथराव किया गया था। पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। प्रदीप ने थाना पुलिस को नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया है की जांच की जा रही है। कार्यवाही की जाएगी।