*डॉ० सर्वेश कठेरिया को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर दौड़ी खुशी की लहर*
*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी औरैया के जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश कठेरिया की घोषणा होते ही पीतांबरा प्रॉपर्टीज औरैया के कार्यालय पर खुशी की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश भदौरिया ने लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि डॉ सर्वेश कठेरिया के जिलाध्यक्ष बनने पर एक ओर जहां भाजपा मजबूत होगी तो वहीं कार्यकर्ताओं का सम्मान भी सुरक्षित रहेगा। औरैया के विकास के लिए डॉ सर्वेश कठेरिया भरसक प्रयास करेंगे। भाजपा नेता अवधेश भदौरिया ने कहा जल्द ही जिलाध्यक्ष का कार्यालय पर भव्य स्वागत किया जायेगा। भाजपा नेता ने इस अवसर पर लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर हितेंद्र जादौन, राजन चौहान, सुरेन्द्र कठेरिया, दीपू गुप्ता, राजेश पाल, गुड्डू भदौरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।