*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर प्रधान डाकघर की समीप तिराह पर स्थित एक आवास पर आज रविवार को आयोजिकों द्वारा मैथल शर्मा विश्वकर्मा समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। समारोह के दौरान मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अवीर-गुलाल लगाकर रंगों की होली खेली। इसके साथ ही उच्च कोटि के फाग गायकों द्वारा वादयंत्रों के साथ फाग गायन कर समा बांध दिया गया। लोगों कार्यक्रम में लुफ्त उठाया। समारोह के दौरान मौजूद लोगों को एकजुट रहने की नसीहत दी गई। होली मिलन समारोह मेल मिलाप एवं आपसी सामंजस्य के साथ संपन्न हुआ। . शहर के मोहल्ला नरायनपुर में आज रविवार को प्रधान डाकघर के समीप बड़ेलाल शर्मा के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान आयें हुए स्वजातीय बंधुओ ने अवीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे के साथ रंगों की होली खेली। इसके साथ ही एक दूसरे को होली मिलन के अवसर पर गले लगाते हुए शुभकामनाएं दी हैं।समारोह के दौरान ओम प्रकाश ओझा ने मां सरस्वती की वंदना से फाग का शुभारंभ किया। इस मौके पर राम आसरे विश्वकर्मा दिबियापुर, रमेश चंद्र शर्मा, नाथूराम शर्मा,अवधेश, शर्मा हरिशंकर शर्मा, राम कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेंद्र शर्मा जैतापुर वाले, प्रवंधक राजेश शर्मा आदि लोगों ने समाज को संगठित रहने के लिए विशेष बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि संगठित रहकर ही समाज का उत्थान संभव है। इसके साथ ही सामाजिक एवं राजनीतिक लाभ भी समाज को मिलेगा। दिबियापुर से पधारे अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि संगठित रहने के साथ-साथ हम सभी को अपने बच्चों को संस्कार युक्त अच्छी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि पढ़े-लिखे परिवारों की उन्नति हुई है। इसलिए हम सभी को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही समारोह के दौरान युवा समाजसेवी भानु विश्वकर्मा, सतीश शर्मा, राम नारायण शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, पूर्व फौजी राम शंकर शर्मा, संजय शर्मा, सुरेश बाबू, रामदत्त,रामचंद्र शर्मा, मनोज कुमार शर्मा व राम प्रकाश शर्मा आदि शामिल रहें।