*अवैध ट्रैवल्स की बस से कुचलकर छात्र की मौत*


शनिवार को औद्योगिक नगर दिबियापुर में चल रहे अवैध ट्रैवल्स की बड़ी लापरवाही कल शाम को देखने को मिली। जिसमें विशाल राजपूत 14 वर्ष छात्र की ट्रैवल्स बस द्वारा कुचलकर मृत्यु हो गई । इसके बाद फफूंद चौराहे के पास हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही दिव्यापुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान फोर्स के साथ पहुंचे और मामला शांत करने की कोशिश में लग रहे ।जानकारी के अनुसार विशाल उर्फ आदित्य राजपूत पुत्र प्रमोद राजपूत उमरी निवासी दिबियापुर में कल शाम अपने मामा को छोड़ने गया था वापस आते समय श्रीराम ट्रेवल्स की बस की चपेट में आ गया और कुचलकर उसकी मृत्यु हो गई। विशाल जवाहर नवोदय स्कूल तैयापुर में कक्षा 8 का छात्र है जैसे ही सूचना घर वालों को मिली घर में मातम छा गया विशाल राजपूत अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था आज पूरे दिन रिश्तेदारों के साथ घर में कोहराम मचा रहा। घर वालों की तहरीर के आधार पर श्रीराम ट्रेवल्स के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है लेकिन समस्या यह है कि आखिर इन ट्रैवल्स वालों को इतनी छूट प्रशासन द्वारा क्यों दी जाती है जिससे लापरवाही में हर वर्ष कोई ना कोई हादसा होता रहता है और शाम ढलते ही फफूद रोड पर ट्रेवल्स के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है स्थानीय लोगों ने भी ट्रेवल्स को यहां से हटाए जाने की मांग कई बार की लेकिन शासन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जाती है।