*संदिग्ध परिस्थितियों मे पानी के गड्डे मे पड़ा मिला अधेड़ का शव*


*-परिजनों ने साथ मे रहने वाले मृतक के मित्र पर लगाया आरोप, घटना स्थल से पुलिस ने उसे पकड़ा*
फफूँद l औरैया l
फफूँद बाईपास रोड़ के किनारे एक पानी के गड्डे मे शव पड़ा हुआ देख भीड़ लग गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्डे से बाहर निकाला मुहल्ले के लोगो ने शव की पहचान कर मृतक के घर सूचना दी, परिजनों के पुष्टि करने पर पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया
नगर के मुहल्ला मेवातियान निवासी रफीक अली पुत्र मेंहदी अली आयु लगभग पचपन वर्ष गुरुवार की शाम घर से निकला था, देर रात तक घर पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की उसका फोन बंद बता रहा था, शुक्रवार सुबह किसी राहगीर ने फफूँद बाईपास के किनारे बसी नई आबादी के पास कीचड़ युक्त पानी के एक गड्डे मे शव पड़ा देखा देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्डे से बाहर निकाला, मुहल्ले के लोगो ने शव की पहचान रफीक अली निवासी मुहल्ला मेवातियान के रूप मे की l परिजनों को सूचना दी गई घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों के पुष्टि करने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया l घटना स्थल पर चर्चाएं थीं कि मृतक शराब का आदी था l मृतक की पत्नी ने उसके मित्र पर घर से बुला ले जाने आरोप लगाया है l मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां है सभी विवाहित है l परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है l
सी ओ अजीतमल अशोक कुमार ने बताया कि शव पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मृतक शराब का आदी बताया जा रहा है, पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का सही कारण पता चलेगा, पी एम रिपोर्ट व जांच के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी,कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है l