*मस्जिद में हुआ रोजा इफ्तार अमन और खुशहाली की मांगी दुआऐं*

रमज़ानुल मुबारक के 13 वें रोजे को कस्बे के मोहल्ला तरीन की मदीना मस्जिद में रोजेदारों के लिए इफ्तार का एहतिमाम किया गया।जिसमें तमाम लोगों ने शामिल होकर इफ्तार किया और मुल्क में खुशहाली और अमन की दुआ की गई।
कस्बे के मोहल्ला तरीन स्थित मदीना मस्जिद में कस्बे के निवासी मोहम्मद कामिल ने रोज़ेदारों के लिए इफ्तार का इंतिज़ाम किया।जिसमे सत्तर से अधिक रोज़ेदारों ने शिरकत की। इफ्तार से पहले एक मुख़्तसर तक़रीरी प्रोग्राम हुआ जिसमें हाफिज अदील ने लोगों को रमज़ान की अहमियत व फ़ज़ीलत बताई और इस
मुबारक महीने का एहतिराम करने को कहा।लोगों को सदक़ा और ज़कात के बारे में बताया।
इफ्तार के वक़्त रोज़ेदारों ने मुल्क में खुशहाली और अमन की दुआ की।हाजी मोहम्मद युनुस,मोहम्मद तैयब,हिमायूं मिर्जा,बच्चू भाई मेव,आफाक इलाही,हाजी अनीसुर रहमान,सलीम भाई,सैयद सुल्तान अहमद,हाफिज अफ़्फ़ान,मोहम्मद तारिक,आसिफ सिद्दीकी,उमर भाई,जैद खान आदि रोजेदार शामिल रहे।