*होली पर घर आए ट्रक चालक ने लगाई फांसी मौत*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में होली के त्यौहार में घर आया ट्रक चालक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। त्यौहार में हुई दर्दनाक घटना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर विच्छेदन गृह चिचोली भेज गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुर जमौली गांव निवासी ऋषभ पुत्र रामकेश 27 वर्ष होली के त्यौहार पर घर आया था, जो बाहर रहकर ट्रक चलाता है। वह त्यौहार में ट्रक लेकर अपने घर आया था। उसने शाम को परिजनों के साथ होली का त्यौहार मनाया, और गांव के पास एक आम के पेड़ पर फांसी लगा ली। यवक की शादी हो गई थी और एक बच्चा भी है। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कंचौसी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार एवं एसओ दिबियापुर भी मौके पर पहुंच गयें। पुलिस ने शव को आम के पेड़ नीचे उतरवाया और मामले में हत्या और आत्म हत्या के पहलुओं को लेकर भी जांच पड़ताल की है।