*नए कलेवर में डॉक्टर मनोज चौरसिया को महामूर्ख की उपाधि से नवाजा गया*

*फूलगंज मैदान में हुआ महामूर्ख सम्मेलन*

*औरैया।* होली की परवा पर फूलगंज मैदान में परंपरागत महामूर्ख सम्मेलन हुआ जिसमें कविता, चुटकुले और गीत संगीत, नृत्य और हंसी ठिठोली सुना कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। सम्मेलन में शहर के डॉ मनोज चौरसिया को नया महामूर्ख चुना गया।
शुक्रवार को रंग खिलने के बाद शाम 4 बजे से शहर के फूलगंज मैदान में भूतपूर्व महामूर्ख आनंद नाथ गुप्ता व मूर्खाधिराज नीरज चौधरी अध्यक्षता और कवि एवं शिक्षक प्रशांत अवस्थी प्रखर के संचालन में महामूर्ख सम्मेलन शुरू हुआ जो रात्रि 8 बजे तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन और फाग गायन से हुआ। इसके बाद कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब हंसाया। इन कवियों में एडवोकेट अनिरुद्ध त्रिपाठी, डॉ गुरु प्रताप वर्मा, डॉ गोविंद द्विवेदी, निर्मल पांडे, अखिल कुमार आदि रहे। प्रबल चतुर्वेदी और राजीव चड्ढा ने हंसी ठिठोली भरी व्यंगात्मक प्रस्तुति देते हुए लोगों को खूब गुदगुदाया। इस अवसर पर औरैया के प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा किचन सांग की हास्य पूर्ण नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
फूलगंज मैदान में हुए महामूर्ख सम्मेलन में लोगों ने जमकर हास्य व्यंग का आनंद लिया। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन अब तक के आयोजनों से बेहतर तरीके से करने की चर्चा लोगों को करते हुए सुना गया। कार्यक्रम में डॉ मनोज चौरसिया को वर्ष 2025-26 के लिए नया महामूर्ख घोषित किया गया। साथ ही इनके मंत्री मंडल की भी घोषणा की गई। अध्यक्षता कर रहे पूर्व व नए महामूर्ख की कंडे से आरती उतारी गई। कार्यक्रम में समिति के द्वारा चयनित पूर्व सभी महामूर्खों ने समिति के सदस्यों के साथ मूर्खवाणी पत्रिका का विमोचन किया, जिसको शहर वासियों द्वारा खूब सराहना मिल रही है। अंत में समिति के अध्यक्ष हर गोविंद तिवारी ने सभी मूर्खों का आभार व्यक्त किया और बताया महा मूर्खों की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 1 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री अमरनाथ बिश्नोई, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल‌ आदि लोग मौजूद रहें। *इनसैट-* *महामूर्ख सम्मेलन में पदाधिकारियों की सूची* *औरैया।* महामूर्ख सम्मेलन के दौरान बनाए गयें नयें पदाधिकारी में मोहल्ला बिगाड़ मंत्री हरिओम तिवारी, युवा विनाश मंत्री हिमांशु अवस्थी,घोंचू मंत्री अनूप सक्सेना, बंटाधार मंत्री राजेश कश्यप, मच्छर उत्पादन मंत्री गुरूमीत सिंह कालरा, गंदगी विकास मंत्री नितिन विश्नोई, चटोरा मंत्री वैभव विश्नोई,दुलत्ती मार मंत्री निर्मल पाण्डेय, घूंसा लात मंत्री लालजी कुशवाहा, झगड़ा विकास मंत्री डॉ गोविंद द्विवेदी, आश्वासन मंत्री,अशोक त्रिवेदी, खाम-खां मंत्री रामानंद चौबे,भाग दौड़ मंत्री वैभव पोरवाल आदि को बनाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *