*नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की सीमा में पकड़े गयें 125 बंदर*

*अजीतमल,औरैया।* नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल द्वारा नीलामी प्रक्रिया के बाद गुरुवार को बंदर पकड़ने का अभियान शुरू हुआ मथुरा से आई ठेकेदार की तीन सदस्यीय टीम ने विद्यानगर, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, शास्त्री नगर आदि मोहल्ले में कई स्थानों पर जाल रखकर 125 की संख्या में बंदरों को जाल के अंदर कैद किया है पकड़े गए बंदरों में सबसे प्रमुख नगर में आतंक मचाने वाला सबसे भारी भी बंदर पकड़ा गया जिसे सिर्फ अकेले ही एक पिंजरे में अलग रखा गया शेष बंदरों को तीन पिंजरो में कैद किया गया। बंदर पकड़ने वाले युवक ने बताया की नगर पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह तक बंदर पकड़ने का अभियान चलेगा पकड़े गए बंदरों को नगर पंचायत द्वारा बताए गयें बीहड़ के स्थान में छोड़ा जाएगा।